नाहन: शिलाई विकासखंड के रोनहाट,रास्त,तांदियो सड़क की खस्ता हालत के कारण शिमला तादियों बस नहीं आ रही है। जिसके कारण स्थानीय ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल रोहनाट में लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ सहायक अभियंता रोनहाट से मिला। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि रास्त, तादियों सड़क
सड़क की बुरी स्थिति गहरे गड़े,कम रोड की चौड़ाई होने की। ग्रामीणो ने बताया कि खस्ताहाल सड़क के कारण शिमला -तादियों बस
कभी एक सप्ताह बाद कभी चार-पांच दिन बाद जाती है। बस ना चलने के कारण सैकड़ो बस यात्रियों को परेशानी झेलने पर मजबूर होना पड़ता है। जानकारी के अनुसार
पंचायत रास्त, लोजा मानल, हल्ला, व नाया पंजोड़, के तांदियो, अवठा, रिठ, कलोना, ठाना, चीयोग,कोनला, शिरमाल, रिनोयी, मानल, मेहल, हल्ला,रास्त,खिजूवाड़ी,होलदार,खुबियाडी,देवलाह,मौजवाड़ी, सुनाईली,अन्य कई गावों के स्कूल,कोलेज,के बच्चे को सरकारी बस ना होने पर हर दिन आने जाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क में गहरे गड़े, कम चौड़ी तंग सड़क, पानी की कोई नाली नहीं, सड़क में कोई सॉलिंग नहीं, सड़क में कोई जरुरी पॉइंट पर को डंगे नहीं, नाले, खाले,खड़ पर कोई पकी पुली कलवड़ पुल नहीं है। उधर सड़क की स्थिति के कारण ग्रामीणों को अपनी नगदी फसले मटर, बिन, लहसुन व टमाटर उन्हें भी मंडियो तक पहुंचाने के लिए, बड़े मुश्किल आती है। उन्हें दुगने दामों में पिकअप करनी पड़ती है।
स्थानीय ग्रामीण, डीआर चौहान, जगत राम चौहान,समाज सेवी कन्याल रणदीप शर्मा खाजटा,जगो देवी प्रधान रास्त,पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष दिलीप सिंह चौहान, सतपाल पूर्व प्रधान, देउडू राम पूर्व प्रधान,जगत राम पूर्व प्रधान, लायक राम व जीत राम पूर्व प्रधान, मोहन नबरदार,केदिया राम वार्ड सदस्य, हरि सिंह ठाकुर, महेंद्र सिंह,मोहन सिंह,चेतराम,पंकज, जयपाल, सुखराम, भीम सिंह,जालम सिंह, आदि ने प्रदेश सरकार व लोक निर्माण विभाग से अप सड़क को दुरुस्त करने की मांग की है।