नाहन: पुलिस थाना रेणुका जी की पुलिस टीम ने नदी के किनारे चार व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए पकड़ा है। जिसमें पुलिस ने चारों के पास से 960 रुपए व ताश के पत्ते बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस ने चार व्यक्तियों रमेश चंद उम्र 35 निवासी गांव कठमली, जामुकोटी ददाहू, तपेन्द्र सिंह उम्र 32 निवासी गांव शिमनाना, कोटीधीमान, ददाहू , रवि उम्र 28 गांव द्राबिल, जरग, ददाहू व रमेश कुमार उम्र 50 निवासी गांव व जरग ददाहू को 960 रुपये सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने चारों व्यक्तियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।