नाहन: ऐतिहासिक रानी ताल बाग में सुधार के लिए एक नगर परिषद द्वारा कोई भी प्रयास नहीं किया जा रहे। रानीताल बाग में प्रेमी जोड़ों पर लगाम लगाने के लिए कुछ किया जा रहा है। रानी ताल में हर कहीं प्रेमी जोड़े आपत्तिजनक हालत में बैठे रहते हैं। जिसके कारण वहां घूमने आए लोगों को खुद ही शर्म से सिर झुकना पड़ता है। आजकल प्रेमियों ने अपना अड्डा टूटे हुए झूलो को बना रखा है। झूले टूटने के कारण यहां कोई भी नहीं आता है। इसलिए प्रेमी जोड़े यहां बैठे रहते हैं। नगर परिषद को उक्त ऐतिहासिक रानीताल बाग में व्यवस्था बनानी चाहिए। उधर इसी तरह रानीताल बाग में बिजली के खराब पड़े खंबे अन्य कई समस्याएं हैं, जिनका सुधार होना जरूरी है।