नाहन: माजरा पुलिस ने सहारनपुर के एक दो व्यक्तियों को 19 किलो 864 ग्राम भुक्की के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार माजरा पुलिस ने पूरुवाला के तहत संतोषगढ़ में किराये पर रह रहे मुकुल कुमार निवासी गांव नंवा खेरी डाकघर अलीपुरा, तहसील नकुड़ जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश व मनोज कुमार निवासी गांव मौहम्मदपुर गुर्जर डाकघर गंगोह, तहसील नकुड, जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के पास से 19.864 किलोग्राम चुरापोस्त /भुक्की बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस में दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।