नाहन: कार्मेल कान्वेंट स्कूल के सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने आज नाहन में बिरोजा फैक्ट्री का भ्रमण किया। इको क्लब के इन बच्चों ने सिखा की चीड़ के पेड़ से हमें क्या-क्या फायदे हैं क्या नुकसान है और हमें चीड़ के पेड़ से क्या-क्या चीज मिलती हैं फैक्ट्री की केमिस्ट पद पर विराजमान मैडम शर्मिला ने बताया की फैक्ट्री में किस-किस कैटेगरी के कौन-कौन से प्रोडक्ट बनते हैं और उनको कैसे बनाया जाता है और मार्केट में कैसे बेचा जाता है वहां के जनरल मैनेजर वेद प्रकाश ने बच्चों से फैक्ट्री के बारे में प्रश्न पूछे और उनके उत्तर बच्चों ने बखूबी दिए और बच्चों ने उनका धन्यवाद किया और जीएम साहब ने भी बच्चों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। स्कूल की प्रधानाचार्य सिस्टर उदय शारीरिक शिक्षक गुलशन अहमद गणित की अध्यापक अनुपमां सेमवाल ने भी बच्चों को इको क्लब के काम और महत्व को समझाया और बताया कि हमारे लिए वृक्ष लगाने क्यों जरूरी है वृक्ष से हमें क्या-क्या फायदे होते हैं और न लगाने से क्या-क्या नुकसान होंगे।