नाहन: नाहन के अंतर्गत विक्रम बाग पंचायत के सिंबलवाला गांव में आज सुबह 9:30 बजे दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा को सांप ने डस लिया है। छात्र को नाहन मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया गया है। जानकारी के अनुसार ताकीजा उम्र 14 वर्ष निवासी सिंबल वाला को गौशाला के पास सांप ने डस लिया। बताया गया कि ताक़ीज़ा अपनी माता के साथ गौशाला मे गाय बांध रही थी। इस दौरान ताकीजा का पांव सांप के ऊपर आ गया जिसके बाद सांप ने उसकी टांग पर डस लिया। मौके पर ताकीजा को नाहन लाया गया है, जहां ताकीजा का उपचार चल रहा।