…
नाहन: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोरग मे बहारवी परीक्षा परिणाम में अच्छे अंक प्राप्त करने स्कूल का नाम रोशन किया है। जानकारी के अनुसार अंकिता राणा ने 12वीं की में 500 में से 454 अंक प्राप्त किए हैं। इसी तरह दीक्षा राणा ने 500 में से 447 अंक और शीतल ने 500 में से 427 अंक हासिल किए
बता दे की स्कूल मे हिंदी, पोलिटिकल और जियोग्राफी के टीचर ना होने के छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल के प्रधानाचार्य जगत सिंह पंवार अपने छात्राओं को इसके लिए बधाई दी है।