नाहन::सिरमौर श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के गांव जबडोग के युवा अंकित जयान हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के केंम्पस महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया। इससे पहले यह नाहन संस्कृत कॉलेज में भी बतौर कैंपस अध्यक्ष रह चुके है। अंकित जयान ने बताया कि वह संगठन के द्वारा दी गई जिम्मेदारी को इमानदारी व पूरी निष्ठा से निभाने का प्रयास करेंगे उन्होंने यह भी कहा कि वह छात्र हितों की रक्षा करेंगे और उनकी आवाज बुलंद करेंगे ।। नवीन दायित्व पद मिलने पर
धन्यवाद करता हूं जिन्होंने कि मुझे इस नई जिम्मेदारी को निर्वहन करने योग्य समझा मैं संगठन वह एनएसयुआई की विचारधारा को आगे लाने के लिए मैं हमेशा प्रयास करूंगा और संगठन के लिए काम करूंगा।