नाहन: ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष सुखदेव शर्मा ने कहा कि नाहन मेडी कल कॉलेज का स्थानतरण नहीं होना चाहिए। यह जनता हित में नहीं है, सुख देव शर्मा ने पत्रकारो को संबोधित करते हुए कहा कि नाहन मेडिकल कॉलेज जहां मौजूद है वहां न जमीन कि कमी है और न किसी और चीज की। पार्किंग की भी कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि नाहन मेडिकल में एमबीबीबीएस के चा र बेच चले गए है। उन्होंने प्रदेश सरकार से नाहन मेडिकल को स्थानतरित न करने की मांग की है।