नाहन: जिला में मुख्यालय नाहन में सड़को की हालत सही नहीं है सड़कों पर गड्ढे बने हुए हैं जिससे आम राहगीर व चालाक असुरक्षित है।… शहर के सर्कुलर रोड पर स्पीड ब्रेकर व गड्डो को पिछले तीन माह से दुरुस्त नहीं किया गया है।… जिसके चलते राहगीर परेशानी में है। टूटे स्पीड ब्रेकर की निकली कीले खतरे का सबब बनी हुई है जिससे लोगों को अपने वाहनों को साइड से निकालना पड़ता है इससे वह दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं।.. उधर शहर में जगह-जगह बने गड्डो को भी दुरुस्त नहीं किया गया है।.
उधर ताजा मामले में पुलिस अधीक्षक के निवास स्थान पर एक गड्ढा उभर आया है। जिससे यहां पर दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है।..प्रस्तुत फोटो में आप देख सकते हैं कि गड्ढा धस रहा है। और गड्ढे के अंदर खोखली जगह है।… अभी रोड सेफ्टी क्लब की एक बैठक भी हुई लेकिन असुरक्षित सड़क के लिए कोई भी बात नहीं हुई। जिला प्रशासन व लोक निर्माण विभाग को उक्त सड़क को दुरुस्त करवाना चाहिए जिससे सड़क पर कोई भी दुर्घटना ना घट सके।