नाहन : सिरमौर पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में द्वारा नशे अवैध शराब बेचने वालों पर शिकंजा कसा है।
पुलिस थाना राजगढ़ की टीम ने सन्दीप कुमार देवठी मझगांव में संजीव कुमार की दुकान से 12 बोतले देसी शराब मार्का सन्सुरा न0 1 बरामद करनेमें सफलता प्राप्त की है। पुलिस थाना पच्छाद की टीम ने दाड़ो देवरिया में कुलदीप सिंह उम्र 75 वर्ष के कब्जे से 21 बोतले शराब देसी मार्का संतरा नंबर 1 सीलशुदा करने में सफलता प्राप्त की है।
उधर पुलिस थाना पुरुवाला की टीम ने राम पाल निवासी भगानी के घर से प्लास्टिक की कैनी में 05 लीटर अवैध कशीदशुद्धा शराब बरादम करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस थाना पाँवटा साहिब की टीम ने अंकुश उर्फ मौनू निवासी गांव सुरजपुर डा0 पुरुवाला, तह० पांवटा साहिब की फास्ट फुड व करियाने की दुकान से 12 बोतल शराब देशी मार्का संतरा न. 1 व करीब 20 लीटर लाहन बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।