नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के बस स्टैंड पर आज कुछ लोकल व्यक्तियों द्वारा पांवटा साहिब-शिमला बस के परिचालक को पीटने का मामला सामने आया है
जिसमें चालक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। जानकारी के अनुसार सुबह 5:30 पांवटा साहिब शिमला सुपरफास्ट बस के परिचालक अरुण कुमार को कुछ व्यक्तियों द्वारा पीटा गया है। बताया गया कि एक व्यक्ति द्वारा बस से उतरते समय खिड़की को गलत तरीके से बंद किया गया जिसका परिचालक ने विरोध कर कहा अगर यह किसी को लग जाती। इसके बाद परिचालक व व्यक्ति के बीच बहस हो गई और उस व्यक्ति ने अपने साथ अन्य कुछ व्यक्तियों को मौके पर बुलाया। इसके बाद सबने मिलकर परिचालक के साथ मारपीट की। पुलिस इस मामले में तपतीश कर रही है और परिचालक का मेडिकल करवाया जा रहा है। उधर अन्य जानकारी के अनुसार उक्त रूट की गाड़ी शिमला नहीं गई। 6:00 वाली बस में शिमला के यात्रियों को शिफ्ट किया गया और वह शिमला गए।