नाहन: ज़िला परिषद कैडर के पंचायत सचिवों का एक प्रतिनिधि मंडल नाहन विधायक अजय सोलंकी से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने विधायक से नियमितीकरण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने बताया कि वे पिछले अढ़ाई वर्षों से सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन अब तक वे अनुबंध आधार पर ही कार्यरत हैं तथा नियमितीकरण की दिशा में कोई ठोस प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। उधर विधायक के अजय सोलंकी ने पंचायत सचिवों को आश्वस्त किया कि यह मुद्दा वे मुख्यमंत्री व पंचायती राज मंत्री के समक्ष मजबूती से उठाएंगे।