नाहन: नाहन मेडिकल कॉलेज में सेवा दे रही 108 एंबुलेंस खुद ही बीमार है। जी हां नाहन में सेवा दे रही 108 एंबुलेंस नंबर एचपी 64बी 8373 का दरवाजा रस्सी से बांधकर बंद किया जाता है। प्रस्तुत फोटो में आप देख सकते हैं कि किस तरह दरवाजा बंद किया गया है। बता दे कि इस हालत में मरीज जिसे इमरजेंसी में ले जाया जा रहा है वह गिर भी सकता है। नाहन मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ 108 प्रबंधन को ईश्वर ध्यान देना चाहिए कि वह अपनी 108 एंबुलेंस को दुरुस्त करवाऐ।