नाहन : नाहन पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल आज बनोग से कांसी वाला सड़क मार्ग के निर्माण कार्य को लेकर उपायुक्त प्रियंका वर्मा से मिला। ग्रामीण बताया कि पिछले 20 वर्षों से 12 गांव को जोड़ने वाली यह सड़क अभी तक नहीं बन रही है। जबकि इस सड़क के लिए आर्मी द्वारा एनओसी भी दे दी गई है। उधर केंद्र सरकार द्वारा सड़क के निर्माण कार्य के पैसे लोक निर्माण विभाग को दे दिए गए हैं। इसके बावजूद भी सड़क का कार्य शुरू नहीं हो पाया है। प्रतिमंडल में शामिल लोगों ने उपायुक्त से सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाने की मांग की है। इस प्रतिनिधिमंडल में अनिल कुमार, कुलदीप सिंह कश्मीर चंद,अमरजीत सिंह, पवन कुमार, पीतांबर सिंह मोहन सिंह मेहर सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे