नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में एनएसयुआई द्वारा विगत दिवस युवान कार्यक्रम को जिला मुख्यालय नाहन में कांग्रेस भवन से पूर्व कैंपस अध्यक्ष मनदीप ठाकुर की अध्यक्षता में लॉन्च किया गया । मनदीप ठाकुर ने प्रेस में जारी बयान में कहा कि एनएसयुआई नशे के खिलाफ पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान चलाएगी तथा लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करेगी और शिक्षा के महत्व को अभिभावकों को समझाएगी ताकि नशे को जड़ से खत्म किया जा सके और एक नशामुक्त समाज की नींव रखी जा सके।