.
नाहन: सिरमौर पुलिस जिला में नशा तस्करो के खिलाफ चले अभियान में नशा कारोबारी पर शिकंजा कस रही है। इस कड़ी में एसआईयु की टीम ने राजगढ़ में तीन युवको के कब्जे से 11. 6 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार एसआईयु की टीम ने सोलन – राजगढ समीप रतौली नाला के पास तीन अपनी गाडी न0 HP16A-3344 Alto K10 में सोलन से राजगढ की तरफ आ रही गाड़ी में बैठे सचिन ठाकुर प निवासी गाँव डिबर, लेऊनाना राजगढ जिला सिरमौर, राहुल राणा निवासी गाँव शमलेच, कोटला बांगी, राजगढ जिला सिरमौर व अंशुल राणा निवासी गाँव सरोट तह) राजगढ जिला के कब्जा से 11.6 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिसमें पुलिस ने उक्त तीनों युव को के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट कितने मामला दर्ज किया है।