नाहन: नादौन में चल रही अंडर 19 राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में आज पहला मुकाबला शिमला व सिरमौर के मध्य हुआ जिसमें सिरमौर की टीम ने शिमला को 7 विकेट से पराजित किया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पूरे हिमाचल की टीमें शिरकत कर रही है। सिरमौर की टीम के कोच आदित्य कटोच व टीम मैनेजर गु रप्रीत सिंह ने सिरमौर की टीम को जीत पर बधाई दी है।