नाहन: औद्योगिक क्षेत्र का काला आम के अंतर्गत मोगीनंद में सलानी पुल के समीप एक टिप्पर में तकनीकी खराबी आ जाने से आग लग गई। इस दौरान मौके पर दमकल विभाग के कर्मियों ने पहुंच आग बुझाने का कार्य शुरू किया। कुछ ही देरी में दमकल विभाग ने आग को बुझा दिया। इस हादसे में कोई भी हता हत नहीं हुआ है।