नाहन:25 मई को कांगड़ा जिले में होने वाले राज्य स्तरीय के लिए जिला सिरमौर की लड़कों और लड़कियों की टीम का चयन कर लिया गया है। जिसमें लड़कों की टीम में पांवटा साहिब से लक्ष्मण, नाहन से अमित, अनिरुद्ध,नितिक व लड़कियो की टीम में पांवटा साहिब से गुरनील कौर, जसलीन कौर, हरमन कौर, जसलीन कौर शामिल है। सिरमौर बास्केटबॉल संघ के महासचिव राकेश चौहान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि टीमें कांगड़ा के लिए रवाना हो चुकी है।