नाहन: ऐतिहासिक चौहान मैदान में आज खालसा फुटबाल कप (7A Side) का आयोजन किया गया। दो दिवसीय यहां प्रतियोगिता 25 मई से 26 मई तक आयोजित होगी। जिसमें उतर भारत की करीब 20 टीमें भाग लेगी। प्रतियोगिता में अभी तक चार मुकाबले खेले जा चुके है जिसमे हिमालयन FC, गोविन्द गढ़ FC, यमुनानगर व NUFC नाहन ने अपने अपने मैच जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया बाकी मुकाबले जारी हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ युवा खेल प्रेमी योगी ठाकुर ने किया। इस अवसर पर नाहन फुटबाल खिलाड़ियों ने अपने साथी नीरज चंदेल जिनका इसी वर्ष अचानक देहांत हुआ है को दो मिनट का मौन रख कर याद किया। टूर्नामेंट कमेटी के सदस्य, वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी तथा जिला फुटबाल संघ के सदस्य मौजूद रहे हैं।