नाहन: पुलिस चौकी यशवंत नगर ने दो व्यक्तियों को अवैध रूप से ले जा रही शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने नाकाबन्दी करके धर्जा की तरफ से आर ही गाडी नं0 HP16A 4193 में से 04 गत्ता पेटी रखी हुई पाई जिनमें तीन गत्ता पेटियो मे 12/12 बोतले कांच सीलशुदा प्रत्येक 750 ML शराब अंग्रेजी मार्का Royal Stag For sale in Chandigarh only पाई गई तथा एक गत्ता पेटी में 12 बोतले कांच सीलशुदा प्रत्येक 750 ML शराब अंग्रेजी मार्का Woodsmen For Sale in Chandigarh पाई गई। कुल 48 बोतलें शराब अँग्रेजी For Sale in Chandigarh बरामद की गई है। पुलिस ने इस मामले में रघुवीर निवासी गांव रुग बखोटा डा० दाहन तह० राजगढ जिला सिरमौर व संजय कुमार निवासी गाँव व डाकघर छोगटाली तह० रा जगढ़ जिला सिरमौर के विरुद्ध पुलिस थाना राजगढ़ में HP Excise Act के केतन मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।