नाहन : नाहन में आज अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की लोकल समिति की एक बैठक पूर्व जनवादी महिला समिति की प्रदेश अध्यक्ष संतोष कपूर की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में महिलाओं ने शहर में व्याप्त समस्याओं को लेकर चर्चा की। बैठक में शहर में हर गली मोहल्ले में बढ़ते कुत्तों के आतंक को लेकर नगर परिषद से आवारा कुत्तों को पकड़ने की मांग की गई। इसके अतिरिक्त शहर में बंदरों के आतंक से लोगों को बचाने की अपील की गई। महिलाओं का कहना है कि बंदरों की बढ़ती तादाद पर कोई भी काबू नहीं किया जा रहा है जिसके कारण महिलाओं, बच्चों को सड़कों से गुजरना मुश्किल हो गया है। इसी तरह शहर में बढ़ते नशे के कारोबार को भी खत्म करने की मांग की गई। युवा वर्ग नशे की चपेट में लगातार फसता जा रहा है। समिति ने बढ़ते नशे को रोकने के लिए सभी संगठन व संस्थाओं से आगे आने की अपील की
इस बैठक में लोकल कमेटी अध्यक्ष सीता तौमर सचिव किरण कोषाध्यक्ष वृन्दा उपाध्यक्ष सन्तोष,नीशा,आशु सहसचिव राधा,सरोज, शशिबाला,कामीनी मौजूद रही।