....
नाहन: शहर के वार्ड नंबर 5 में सितंबर 2024 में टूटे सीवरेज के नाले को दुरुस्त करने की मांग को लेकर आज स्थानीय लोगों ने नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी से मिले। स्थानीय लोगों ने कार्यकारी अधिकारी को बताया कि नाले के कारण उनके घरों को खतरा बन गया है। बरसात में नल का सारा पानी उनके घर में घुस आता है जिससे उनका सामान भी खराब हो जाता है। इस बारे में कई मर्तबा नगर परिषद शिकायत कर दिया लेकिन उसके बाद कोई भी कार्रवाई इसमें नहीं की गई। स्थानीय लोगों ने कहा कि आने वाली बरसात के मौसम में उन्हें नाले के कारण नुकसान और परेशानी झेलनी पड़ेगी। इसलिए समय रहते नाले का निर्माण कर दिया जाए तो उनकी परेशानी का हाल हो जाएगा। उधर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय सिंह ने आश्वासन देते कहा कि इस समस्या का समाधान किया जाएगा। इस प्रतिनिधि मंडल में कृष्ण, निर्मला देवी, राजेंद्र कुमार, मोहनलाल राजस्थानी कर्मचारी मौजूद रहे।