नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के तहत सलानी पुल के समीप सोमवार को एक मजदूर दो मंजिला निर्माणधीन बिल्डिंग से गिरकर मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार मजदूर छत पर सैटरिंग लगाते हुए गिर था। जिसके बाद उसकी पीजीआई में उपचार के दौरान मौत हो गई।… जानकारी के अनुसार खुशबूदीन उम्र 33 वर्ष निवासी सुजानविद जिला सरावस्ती उत्तर प्रदेश की सलानी पुल के समीप दो मंजिला भवन के छत्त की सेटरिंग लगाते हुए गिर गया।.. बताया गया कि उसके घर में उसकी पत्नी और पांच छोटे बच्चे हैं। सोनू की मौत से घर पर एक दुख का पहाड़ टूट गया है।