नाहन : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जरवा में ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवा नसीब नहीं हो पा रही है। बताया गया कि यहां मौजूद डॉक्टर डेपुटेशन के लिए रोनहाट गई है और डेढ़ महीने से वह डेपुटेशन पर है। इस स्थिति में जरवा के लोगों को 13 किलोमीटर दूर हरिपुरधार तथा 15 किलोमीटर रोनहाट जाना पड़ रहा है.।.. मंगलवार को एक बुजुर्ग महिला जोकि गिर गई थी उसे गंभीर अवस्था में जारवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। लेकिन यहां चिकित्सक न होने की स्थिति में परिजन उन्हें हरिपुरधार ले गए।.. नवयुवक मंडल जरवा के सदस्यों ने कहा कि अगर डॉक्टर नहीं आते तो वे मुख्य चिकित्सा अधिकारी नहान का लेकर घेराव करेंगे।