नाहन: …नाहन के नया बाजार में निर्माणधीन बहु मंजिला भवन की सेटरिंग मजदूरों द्वारा सड़क में सीधे फेंकी गई। जिसकी चपेट में आने से कुछ लोग बचे हैं। मनीष कुमार निवासी अमरपुर ने बताया कि वे बाल बाल लोहे की सेटरिंग के फट्टे व ईंट के टुकड़ो की चपेट में आने से बचे। उन्होंने बताया कि मजदूर अपने काम में इतने व्यस्त है थे कि वे देख भी नहीं रहे थे कि कोई आया या जा रहा है। और न ही सड़क में कोई व्यक्ति तैनात किया गया था जो की आने जाने वालों को सावधान कर सके। इस बीच मनीष वह अन्य लोगों ने मजदूर व मिस्रियों को डांटा कि वे देखकर तो काम करे, इसके बाद म सही तरीके से कार्य करने लगे।