…
नाहन: पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर आज में कार्मल कान्वेंट स्कूल नाहन में स्पेशल प्रार्थना की गई और सिस्टर उदय ने बच्चों को पर्यावरण बचाने और महत्व को
इसके बाद कार्मल कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने रानीताल बाग में जाकर 30 पेड़ आम, लीची, नीम, और आवला के लगाएं बाकी 56 फूल और कैक्टस की भिन्न-भिन्न प्रकार के लगाएं
पर्यावरण समिति के अध्यक्ष श्री सुरेश जोशी जी ने आकर बच्चों की पौधे लगाने में मदद की और बच्चों को पौधे पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया
आज हमारे स्कूल की प्रधानाचार्य सिस्टर मरियाला का जन्मदिन भी है इसलिए बच्चों ने उनके नाम से जामुन और आम के दो पौधे रानीताल में लगाए और सिस्टर मरियल को जन्मदिन की बधाई दी
स्कूल इको क्लब के अध्यक्ष गुलशन अहमद और चंदा ठाकुर ने इसका आयोजन किया था।