नाहन : नाहन विधायक अजय सोलंकी ने आज 4 करोड़ की लागत से बनी धीड़ा से मोरियों-नदाली-नियोंन सड़क का भव्य उद्घाटन किया। इस सड़क के निर्माण की मांग वर्षों से लंबित थी। सड़क के निर्माण हो जाने से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर देखी गई। विधायक ने कहा कि वह जन सेवा में आगे रहेंगे और जन विकास कार्य के कार्य करते रहेंगे। विधायक अजय सोलंकी बस से उद्घाटन स्थल पर पहुंचे थे। रिसोर्स क्षेत्र के गण मान्य लोग हुआ कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।