नाहन: पांवटा साहिब से कोड़गा सखोली जाने वाली मात्र एक HRTC बस हर तीसरे दिन बीच जंगल के रास्ते मे ही लड़खड़ा जाती है ।जिससे प्रतिदिन जाने वाले यात्रियों को बहुत परेशानी होती है ।आज साढ़े 4 बजे एचआरटीसी की बस नंबर एचपी 18बी 4696 सतोन से चल पड़ी तो आधे घण्टे में ही मानल से 3 km ऊपर बीच जंगल और पहाड़ में लड़खड़ा गई.। इस दौरान यात्री 1 घण्टे परेशान रहे। बस में बीमार लोग भी थे जिन्हे काफी परेशानी आई है। उधर बीच सड़क में गाड़ी खराब हो जाने से बच्चे भी परेशान रहे।…..चालक से बात की तो उन्होंने बोला बस की खराबी का कोई पता नही चल रहा । यात्रियों ने बताया कि उन्होंने नाहन के अड्डा 49 से बात की जिन्होंने कहा कि उनके पास कोई मिस्त्री नहीं है आज छुट्टी है। यात्रियों ने कहा कि पथ परिवहन निगम को ऐसी जगह पर सही बस भेजनी चाहिए जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़े उन्होंने प्रदेश सरकार से इसमें जांच की मांग की है।