नाहन : शहर में कई जगह लावारिस रूप से कार व गाड़ियां पार्क है जिन्हे सालों से कोई लेने नहीं आया है। शहर के ईदगाह में भी एक ऐसी ही कार पार्क है जोकि पूरी तरह से कंडम हो चुकी। यह कर किसकी है किसी को कोई भी पता नही है। लावारिस यह कार सफेद रंग की है, जिस पर एचपी 18बी 2449 की प्लेट है। उधर लोक निर्माण के अधीक्षण अभियंता कार्यालय के पास भी एक मारुति कार पिछले एक साल से पार्क है जिसे कोई उठाने नहीं आया है।… पुलिस प्रशासन को उक्त गाड़ियों को अपने में कब्जे में लेना चाहिए और इसमें जांच करनी चाहिए की गाड़ियां किनकी है।.. गौर की दमकल विभाग के कार्यालय के पास भी एक गाड़ी लंबे समय से पार्क थी, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है।..