नाहन : नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने जबल का बाग से त्रिलोकपुर वाया कड़ईवाला, खरकों सड़क का भूमि पूजन विधिवत रूप से किया।
यह सड़क 12.2 किलोमीटर लंबी होगी और इसके निर्माण पर ₹8.19 करोड़ की लागत आएगी। यह परियोजना क्षेत्र के लोगों के लिए सुगम, सुरक्षित और तेज आवागमन का नया मार्ग सिद्ध होगी। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहैं।