नाहन : शिमला संसदीय सीट के सांसद सुरेश कश्यप ने आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार के 11 साल के सेवा सुशासन व गरीब कल्याण की व्याख्या की। सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि केंद्र की मोदी द्वारा पिछले 11 वर्षों में भारत को विकसित बनाने की अमृत काल की शुरुआत की गई है। सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि 11 साल पहले 2014 से पहले हमारी सोच ऐसी थी कि काम कैसे होगा, यह नहीं हो पाएगा, यह हो ही नहीं सकता, जबकि आज की सोच है होगा और जरूर होगा क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है। 2014 में भ्रष्टाचार घोटाला और तुष्टिकरण की बातें सामने आई थी लेकिन आज विकास आविष्कार, नवाचार की बातें सामने आती हैं।.. सांसद ने कहा कि पहले सरकारी योजनाओं के पैसे लोगों तक नहीं पहुंचते थे बिचोली खा जाते थे। लेकिन अब डायरेक्ट बेनिफिट के माध्यम से सीधे जनता के अकाउंट में पहुंचते हैं। सांसद ने कहा कि पहले इलाज के लिए सोचना पड़ता था अब आयुष्मान भारत योजना से अस्पताल में मुफ्त इलाज होता है। पहले हम इंपोर्ट पर आते थे आज मेक इन इंडिया की ताकत से एक्सपोर्ट में लीड कर रहे हैं। पहले हम दोनों की अस्थिर अर्थव्यवस्था में आते थे आप दोनों की चौथी अर्थव्यवस्था में अग्रसर है। ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक्शन में मिशन नहीं हमारे संकल्प साथ और बदलते भारत की तस्वीर है। सांसद ने कहा कि पिछले 11 सालों में जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाना, तीन तलाक खत्म करना जीएसटी लागू करना हो वक्फ बिल जिसे सख्त निर्णय लिए गए हैं। हमारी विदेश नीति में आज देश की संस्कृति महत्व की झलक स्पष्ट दिखती है। उन्होंने कहा मोदी जी की सरकार का कालखंड भारत के भविष्य के लिए एक मजबूत नीव रखने का कार्यकाल है।