नाहन: जिला सिरमौर में सिरमौर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान में माजरा पुलिस ने जहां एक व्यक्ति के कब्जे से 195 नशे के कैप्सूल बरामद किये, वही पांवटा साहिब पुलिस ने खारा गांव के एक व्यक्ति के कब्जे से 40 लीटर अवैध शराब बरामद की। जानकारी के अनुसार पहले मामले में माजरा पुलिस ने विपिन चन्द्र निवासी गाँव भारापुर, डाकघर धौलाकुंआ, तहसील पाँवटा साहिब के कब्ज़ा से +PARVION SPAS के कुल 195 खुले अवैध कैप्सूल बरामद किये है। पुलिस ने विपिन के एनडीपीएस एक्ट मामला दर्ज किया है।
उधर थाना पाँवटा साहिब की पुलिस टीम ने शिव चंद्र कॉलोनी वार्ड नंबर 1 में
दलीप सिंह निवासी गाँव खारा, डाकघर जामनीवाला, तहसील पाँवटा साहिब के कब्ज़ा से रबड ट्यूब में 40 लीटर कसीदशुदा शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने दिलीप सिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।