नाहन:. जिला सिरमौर के कोडका से सखोली जाने वाला मार्ग 16 किलोमीटर तक लंबे समय से खस्ता खाल पड़ा हुआ है। इस मार्ग पर काफी संख्या में दो पहिया वाहन बड़े वाहन चलते है। लेकिन यह मार्ग दुरुस्त नहीं हुआ है। हाल ही में इस मार्ग के तहत उखलटू के पास खस्ताहाल स्थान बाइक स्किट हुई जिसमें एक युवक की मौत जबकि एक घायल हुआ था। जानकारी के अनुसार दुर्घटना में सुमन सिंह निवासी दुगाना की जान गई है, जबकि अमित घायल हुआ। स्थानीय लोगों ने उक्त सड़क मार्ग को पक्का करने की मांग की है जिससे यहां कोई हादसा न घट सके। इसी तरह उक्त रास्ते पर बाहरी राज्यों से आ रहे हैं युवको पर भी नजर रखी जाने की मांग की है।… बाहरी राज्यों से आने वाले युवाओ जोकि दो पहिया वाहन चालक मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों का उल्लंघन करते, और क्षेत्र में नर्सरी जैसी गतिविधियों का अंजाम देते हैं।