नाहन: जिला पुलिस सिरमौर ने सट्टेबाजों पद कार्रवाई करते हुए विभिन्न स्थान पर उन्हें दबोचा है।…. पहले मामले में कालाआम पुलिस ने मच्छली मार्कीट के समीप मनोज कुमार निवासी गांव बिछीला जिला बदायूँ उत्तर प्रदेश को सट्टा लगावाते हुए पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के पास ₹1030 सट्टा पर्चियां के साथ बरामद किए हैं। है। पुलिस के अनुसार आरोपी 01 60 के 80 रु० ले जाओ का लालच देकर आम लोगों को दड़ा-सट्टा लगाने के लिए प्रेरित कर रहा था। पुलिस ने वीरेंद्र के खिलाफ जुआ अधिनियम के साथ मामला दर्ज किया है।
उधर काला आम की दूसरी ने सब्जी मण्ही त्रिलोकपुर रोड़ पर एक व्यक्ति रामवीर निवासी ढाका, डाकघर आखा, तहसील औंला, जिला बरेली उ०प्र० को 1330 सट्टा पर्चियां के साथ गिरफ्तार किया है।
उधर पुलिस थाना पुरुवाला के तहत पुलिस चौकी सिंगपुरा की पुलिस टीम ने मानपुर में यशपाल निवासी गाँव मानपूर डा0 मानपुर देवड़ा तह० पाँवटा को दड़ा सट्टा लगवाते हुए पकडा है। पुलिस ने तलाशी दौरान यशपाल के पास से ₹720 सट्टा पर्चियां के साथ बरामद किए हैं पुलिस केस मामले में यशपाल के खिलाफ युवा अधिनियम किस मामला दर्ज किया है