नाहन : शहर के हरिपुर मोहल्ला में बुद्धवार रात्रि मध्य रात्रि 2:00 बजे अचानक बिजली चले जाने के कारण जाने के कारण हरिपुर मोहल्ला निवासियों को रात भर परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार हरिपुर मोहल्ला में रात्रि 2:00 बजे अचानक लाइट चली गई और सुबह 7:00 आई इस दौरान स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा खासकर छोटे बच्चों को गर्मी में भारी झेलनी पड़ी।…..स्थानीय लोगों में इमरान खान, रवि कुमार आरिफ, नरेश शर्मा ने बिजली विभाग से मांग की है की रात्रि के समय बिजली की व्यवस्था की जाए और जहां पर लाइन खराब है उन्हें पहले ठीक किया जाए जिससे लोगों को इस भीषण गर्मी में परेशानी का सामना न करना पड़े।