नाहन : नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्कूल कोलावाला भूड़ पंचायत के ग्रामीणों की बस चलाने की मांग अभी तक पूरी नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने 7:20 बजे कोलावाला भूड़ से वा अंधेरी होते हुए कालाआम और शाम को 6 बजे समय कोला वाला भूड़ से वाया अंधेरी कालाआम बस चलाने की मांग आज 1 साल पूरे हो जाने के बाद भी पूरी नहीं हुई है। स्थानीय ग्रामीणो ने इस बाबत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह को भी एक पत्र भेजा था। उधर 2024 नवंबर पथ परिवहन निगम के अधिकारि यों को भी कई बार पत्र दिए गए लेकिन आज 1 साल भी जाने के बाद भी ग्रामीणों की मांग पूरी नहीं हुई है। स्थानीय ग्रामीणों में प्रदेश सरकार व परिवहन निगम से बस चलाई जाने की मांग की है।.. उन्होंने कहा कि इस बस चल जाने से.. कोला वाला भूड़, अंधेरी, पालियों, बल सार, जंगला भूड़, बागवाली, नेरो, ढांगवाला, लेही आदि 20 गांव के लोगों को लाभ होगा। साथ ही बस चलने से औद्योगिक क्षेत्र कालाआम जाने वाले काम गार, स्कूली बच्चों स्थानीय लोगों को रोजाना स्थानीय लोगों को लाभ होगा। इसलिए ग्रामीणों ने बस चलाने की मांग को जल्द पूरा करने की मांग की है।