नाहन : नाहन के तहत सलानी पुल के समीप आज एक गर्भवती महिला ने 108 एंबुलेंस में एक बच्चे को जन्म दिया है। जानकारी के अनुसार कोला वालाभूड़ में मुस्कान पत्नी लियाकत गर्भवती थी। मुस्कान को इमरजेंसी में 108 एंबुलेंस द्वारा नाहन ले जाना था। लेकिन कोलावाला मूड से 12 किलोमीटर दूर सलानी पुल के पास महिला ने रास्ते में ही प्रसव पीड़ा हुई। इस दौरान ईएमटी कोमल पायलट राहुल ने महिला का सफल प्रसव कराया जिसमें महिला ने एक बेटे को जन्म दिया है।…. ईएमटी कोमल इसलिए 8 साल से 108 एंबुलेंस में सेवा दे रही है। कोमल 108 में कई सफल प्रसव करवा चुकी है।