नाहन: अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति जिला सिरमौर का सांगठनिक नौवां सम्मेलन सम्पन्न हुआ सम्मेलन में बढ़ती महिला हिंसा, बढ़ती मंहगाई, युवा में नशे के खिलाफ प्रस्ताव, बंदरों- आवारा कुत्तों व आवारा पशुओं बेरोज़गारी के खिलाफ, स्वास्थ्य सुविधाओ को लेकर , साम्प्रदायिकता पुरानी के खिलाफ प्रस्ताव पारित किये गए सम्मेलन में नई कमेटी का गठन किया गया सम्मेलन में राज्य सचिव फालमा चौहान ने कहा कि देश में नफरती माहौल पैदा हो रहा है महिलाओं पर हिंसा के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहें हैं देश में महंगाई चरम पर पहुंच गई है सामान खरीदने की शक्ति आम जनता की पहुंच से परे हो गई है बेरोज़गारी चरम पर है केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार लगातार जनविरोधी नीतियों को लागू करने पर आमादा है सम्मेलन में नई कमेटी का चयन किया गया सन्तोष कपूर को अध्यक्ष, सचिव अमिता चौहान कोषाध्यक्ष आशा शर्मा तथा सुनीता शर्मा, कुब्जा और सेवती कमल को उपाध्यक्ष,फरिदा, पुष्पा,आशु को सहसचिव चुना गया पुनम,नीशा सीमा, सुदेश, सुमित्रा, अंजिता, मंजू, मीरा, रजनी, युक्ति, सीमा प्रोमिला, अनीता, बसन्ती को सदस्य चुना गया