नाहन: माजरा में एक समुदाय के लडके द्वारा दूसरी समुदाय की लड़की को भगा लेने के मामले में 13 जून को माजरा के किरतपुर में हुए उपद्रव में जिसमें उपद्रवियों ने पुलिस पर हथियारो से हमला किया था। जिसमें दो पुलिसकर्मी व एक महिला पुलिसकर्मी जख्मी हुए थी j के मामले में पुलिस ने सुमित गुप्ता उम्र 40 वर्ष, निवासी वार्ड नं0-05 हाऊसिंग बॉर्ड क्लोनी नाहन , मानव शर्मा उम्र 41 वर्ष निवासी दखाली, नाहन, राज कुमार 34 गांव शितली, बनेठी नाहन, जय प्रकाश उम्र 39 निवासी गांव जाबल का बाग को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उपद्रवियों के पुलिस थाना माजरा में धारा 299, 132, 191(2), 191(3), 190, 351(2), 115(2) BNS पंजीकृत किया।