नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में नगर परिषद द्वारा बनाई गई सड़के कुछ माह.. ही टिक पा रही है। जी हां नाहन में बन रही सड़कों पर सही रेशो न डालने के चलते सड़क एक दो माह का समय ही बिता पा रही है उसके बाद सड़कों में से बजरी उखड़कर रास्ते में बिखर रही है।.. जिला मुख्यालय नाहन के गुनूघाट से शिमला रोड को जाने वाले मार्ग में बनी सड़क की भी यही हालत है यह सड़क जिला ग्रामीण अभिकरण द्वारा बनाई गई थी। लेकिन इस सड़क की हालत खस्ता हो चुकी है। उधर स् वार्ड नंबर 2 में संस्कृत कॉलेज से बनाई गई सड़क भी खस्ता होनी शुरू हो गई है। इस सड़क को बने अभी एक माह भी नहीं हुआ है।… गौर हो कि यह सड़क नगर परिषद के ठेकेदार द्वारा बनाई गई है। उधर इसी तरह वार्ड नंबर 6 में थाना के पास सड़क भी उखड़ गई है जिसमें बड़े-बड़े गड्ढे पड़े हुए हैं।… गौर हो कि पहले कंक्रीट की सड़के नगर परिषद द्वारा बनाई जाती थी जो की पक्की होती थी और जल्दी नहीं उखड़ती थी।.. उस समय सही रेशों सड़क बनाने में डाला जाता था। लेकिन अब सही रेशो डालने के चलते सड़क उखड़ रही है