नाहन : शिलाई पुलिस ने नाके के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से 718 ग्राम अफीम के डोडे बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस ने जामली – रोनहाट मार्ग पर नाके के दौरान एक गाडी Pickup No HP17D-1355 गाडी के चालक नरेश गाँव शंखोली डD खडकांह तह० शिलाई के बैग के अन्दर से 718 ग्राम अफीम डोडे बरामद किए हैं। पुलिस ने इस मामले में नरेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।