नाहन : पथ परिवहन पेंशनर्स कल्याण संगठन की जिला सिरमौर इकाई ने आज अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को भेजा।… इस ज्ञापन में पेंशनर्स ने समय पर पेंशन व वित्तीय लाभ न मिलने की मांग की है।.. उन्होंने कहा कि इस उम्र के आखिरी पड़ाव में भी उन्हें अपनी मांगों को लेकर दर-दर भटकना पड़ रहा है। पेंशनर्स ने बताया कि आज 18 तारीख हो गई है इसके बाद भी उन्हें पेंशन तक नहीं मिली है। पेंशनर्स ने कहा कि अन्य विभागों के सेवा निर्वित कर्मचारियों को 2015 के बीच के लाभ मिल गए हैं लेकिन आज तक इसके लाभ नहीं मिले हैं।… इसी तरह मेडिकल के बिलों का कोई भुगतान नहीं हुआ है।.. इस मौके पर पथ परिवहन पेंशनर्स संगठन के गुरुदत्त सिंह चौहान, सचिन कन्हैया लाल आदि संगठन के सदस्य मौजूद रहे।