नाहन: नगर परिषद द्वारा परिषद के पुराने रिकॉर्ड की बेकद्री की जा रही है। जी हां नगर परिषद में पुराने रिकॉर्ड को एक कूड़े की तरह बेतरतीब तरीके से एक कमरे में फेंका गया है।…. प्रस्तुत फोटो में आप देख सकते हैं कि नगर परिषद के कार्यालय के एक एक कमरे में पुराना रिकॉर्ड किस तरह से फेंका गया हैं।….सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब पुराने नगर परिषद के कार्यालय को नगर परिषद के विश्राम गृह में शिफ्ट किया गया था, तब यह रिकॉर्ड वहां से लाकर यहां इस तरीके से फेंका गया था।… तब से इसकी कोई खेर खबर नहीं ली गई।… आज जब…न्यूज ऑन फेस…द्वारा इस मुद्दे पर नगर परिषद के अधिकारियों से बात की गई तो हरकत हुई और कहा गया कि यहां तो अभी का ही मामला है और रिकॉर्ड सही तरीके से रखे जाने के लिए इस तरीके से रखा गया है।… नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारियों ने कहा कि अब रिकॉर्ड को ठीक से रख दिया गया है।…. नगर परिषद को व्यवस्था बनाने पर गंभीर रूप से ध्यान देना होगा।