नाहन:.नाहन -शिमला मार्ग पर जमटा से कुछ दूरी पर बाइक चालक की लापरवाही उसे मौत के आगोश में ले गई है। जी हां पिछले कल मंगलवार को 5 बजे जमटा से कुछ दूरी पर एक बस HP71-1492 व मोटरसाइकिल (Temporary No. HP71A 7150 की टककर हो गई। जिसमें बाइक सवार चालक की मौत जबकि अन्य दो घायल हुए। जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल चालक की पहचान संजीव कुमार उम्र 25, निवासी गांव बलका बराटल, पंजाहल, नाहन व पीछे बैठे घायल व्यक्ति का नाम दिव्यांशु के रूप में हुई, जबकि अन्य मौके से फरार हो गया। यहां हादसा चालक की लापरवाही के कारण हुआ है। पुलिस ने आज युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है।.. युवक की मौत से पंजाहल क्षेत्र में शोक की लहर हैं।