नाहन: बरसात का मौसम शुरू हो गया और हर जगह बारिश पड़ रही है। बरसात के बीच शहर का बड़ा चौक क्षेत्र ऐसा है, जहां स्थानीय लोग पेयजल समस्या का सामना कर रहे हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक के पिछले एक माह से पेयजल की दिक्कत के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक उनके नलों में पानी बहुत कम आ रहा है जिसमें दो-तीन बाल्टिया ही भर पाती है।
सोमवार को स्थानीय महिलाओं ने इस बाबत एसडीओ को भी शिकायत की।.. स्थानीय महिलाओं में किरण देवी मधु ठाकुर, सरला अग्रवाल, रूपा सिंगला, निर्मल जसवाल व अशोक ने एसडीओ से उक्त समस्या का समाधान करने की मांग की है।.. एसडीओ रोशन ने इस बाबत लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस समस्या का समाधान किया जाएगा।