नाहन: थाना कालाआम की पुलिस टीम गश्त के दौरान जब सब्जी मण्डी त्रिलोकपुर रोड एक व्यक्ति को सट्टा लगाते हुए पकड़ा है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने नीरज निवासी गाँव वार्ड न0. 4 मोहल्ला जुलाहन जसपुर, तहसील जसपुर, जिला उदमसिंह नगर, उतराखण्ड को सट्टा लगती पड़ा है और मौके पर उसके पास से सांसों को ₹760 नगद बरामद की है पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।