नाहन: पाँवटा साहिब की पुलिस टीम ने बहराल बैरियर में पास नाकाबन्दी के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से 196 के कैप्सूल बरामद किए है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने सोमवार शाम मोटर साईकिल नम्बर HP17H-3998 HERO SPLENDOR चालक जसविन्द्र सिंह निवासी, गांव रामपुर माजरी, गिरीनगर, पांवटा साहिब के पास से196 नशीले कैपसूल बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है। बताया गया कि यह व्यक्ति यमुनानगर से पांवटा साहिब की ओर आ रहा था और पुलिस को देखते ही यह घबरा गया। पुलिस ने उपयुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।