नाहन : बनकला पंचायत में अपनी जमीन से रास्ता देने के मामले में नरसिंह ने एसडीएम के कोर्ट के आदेश पर स्टे ले लिया है। लेकिन जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन द्वारा आदेश की अभी तक पालना नहीं की गई है।… 1जुलाई को एसडीएम नाहन ने नर सिंह की जमीन से ग्रामीणों के लिए रास्ता खोलने का आदेश किया था। जिस पर 2 जुलाई को जमीन के मालिक ने हाई कोर्ट से स्टे लिया है। बता दे की 2 तारीख को 11:00 बजे हाई कोर्ट द्वारा इसमें स्टे दिया गया था।.. आज दूसरा दिन हो जाने के बाद प्रशासन द्वारा रास्ता बंद नहीं किया गया है।.. खबर लिखे जाने तक 5:00 बजे भी पुलिस मौके पर तैनात थी नर सिंह की जमीन से आवाजाही हो रही थी।